अगर आप जानना चाहते हैं इग्नू विश्वविद्यालय की परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े हमने आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया है कि बैचलर डिग्री प्रोग्राम और मास्टर डिग्री प्रोग्राम में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए. साथ ही पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी सवाल होंगे वह दूर हो जाएंगे और आपको इस विषय के बारे में गूगल पर और कुछ सर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी अक्सर देखा जाता है नए विद्यार्थी जिनका एडमिशन हुआ है इग्नू विश्वविद्यालय में उनके मन में बहुत सारी शंका रहती है इग्नू परीक्षा से जुड़ी हुई जैसे की प्रैक्टिकल की परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए, थ्योरी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए, हमारे अंक परीक्षा के बाद कब तक ग्रेड कार्ड में अपडेट होंगे, इन सब चीजों को विस्तार से बताने के लिए हम आपके साथ एक इग्नू का ग्रेड कार्ड भी शेयर कर रहे हैं.

जैसा कि आप ऊपर दिए गए ग्रेड कार्ड में देख रहे हैं इनमें जिस विषय के आगे कंप्लीटेड लिखा है इसका मतलब विद्यार्थी उस विषय में पास है और वह विषय उसका पूरा हो चुका है और जिस विषय में इनकंप्लीट लिखा है यानी कि विद्यार्थी उसमें फेल है और उसे इस विषय को पास करना बाकी है अगर आप किसी विषय में फेल हो जाते हो तो आप उस विषय का पेपर अगले सेमेस्टर में दे सकते हो इग्नू विश्वविद्यालय में आपकी कोई भी सेमेस्टर बैक नहीं लगती है.
इग्नू विश्वविद्यालय की बैचलर डिग्री प्रोग्राम में पास होने के लिए और मास्टर डिग्री प्रोग्राम में पास होने के लिए नंबर अलग-अलग होते हैं इसी वजह से कुछ विद्यार्थियों को कन्फ्यूजन हो जाती है साथ ही हम आपको बता दें आपके नंबर आपके असाइनमेंट आपकी थ्योरी और आपके प्रैक्टिकल मार्क्स पर निर्भर करते हैं.
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको एक बात बता दूं हम पासिंग मार्क्स की बात कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप इतनी ही मेहनत करें कि आपके परीक्षा में पास होने लायक नंबर आ जाए आपको अच्छे से पढ़ाई करनी है और ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करनी है.
जैसा कि हमने आपको बताया था इग्नू विश्वविद्यालय के परीक्षा में पास होने के लिए बैचलर डिग्री विद्यार्थियों को अलग नंबर चाहिए और मास्टर डिग्री विद्यार्थियों को अलग नंबर चाहिए.
बैचलर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
- बैचलर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए असाइनमेंट में कम से कम 50 नंबर चाहिए 100 में से, अगर आपके 50 से कम नंबर असाइनमेंट में आते हैं तो आप असाइनमेंट में फेल माने जाएंगे और आपको अपना असाइनमेंट दोबारा जमा करना पड़ेगा.
- बैचलर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए TEE यानी की थ्योरी में अगर 100 नंबर का पेपर है तो आप को कम से कम 35 नंबर चाहिए, और अगर आपका पेपर 50 नंबर का आता है तो आपको उस में पास होने के लिए कम से कम 18 नंबर लाने होंगे, अगर आपका पेपर 25 नंबर का आता है तो आपको उस में पास होने के लिए कम से कम 9 नंबर लाने होंगे.
मास्टर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
- इग्नू विश्वविद्यालय के मास्टर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए असाइनमेंट में कम से कम 50 नंबर चाहिए 100 में से, अगर आपके 50 से कम नंबर असाइनमेंट में आते हैं तो आप असाइनमेंट में फेल माने जाएंगे और आपको अपना असाइनमेंट दोबारा जमा करना पड़ेगा.
- इग्नू विश्वविद्यालय के मास्टर डिग्री विद्यार्थी को पास होने के लिए TEE यानी की थ्योरी में अगर 100 नंबर का पेपर है तो आप को कम से कम 40 नंबर चाहिए, और अगर आपका पेपर 50 नंबर का आता है तो आपको उस में पास होने के लिए कम से कम 20 नंबर लाने होंगे.
FAQ
मैं यह कैसे पता करूं कि मैं इग्नू विश्वविद्यालय की परीक्षा में पास हूं या फिर फेल?
आप अपने ग्रेड कार्ड में देख कर पता कर सकते हो आपको अपने ग्रेड कार्ड में आपके विषय के सामने लिखा दिखाई दे जाएगा अगर आप पास हो तो स्टेटस में कंप्लीटेड दिखाई देगा और अगर आप उस विषय में फेल हो तो स्टेटस में इनकंप्लीट दिखाई देगा.
मैं अपना इग्नू ग्रेड कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करूं?
आप इग्नू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ग्रेड कार्ड के पेज पर अपना इनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम कोड डालकर अपना ग्रेड कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो.
अगर मैं किसी विषय में फेल हो गया तो क्या मुझे वह सेमेस्टर दोबारा पढ़ना पड़ेगा?
नहीं, अगर आप किसी भी विषय में फेल होते हो तो आपको दोबारा वही सेमेस्टर नहीं पढ़ना पड़ेगा आपको बस अगले सेमेस्टर में परीक्षा फीस जमा करनी होगी जो कि आपकी ₹200 है और आप जिस विषय में फेल हुए हो उस विषय की परीक्षा दोबारा दे सकते हो.
इग्नू विश्वविद्यालय की TEE परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
इग्नू विश्वविद्यालय की TEE परीक्षा में पास होने के लिए बैचलर डिग्री विद्यार्थियों को 100 अंक में से 35 अंक चाहिए और मास्टर डिग्री विद्यार्थियों को 100 में से 40 अंक चाहिए.